उदाहरण धूम्रपान, अन्य अवैध दवाओं का प्रयोग,अपर्याप्त प्रसवपूर्व देखरेख या गरीबी भी इसके कारण हो सकते हैं।
2.
मां और बच्चे के स्वास्थ्य और जीवित रहने के अवसर पर प्रसवपूर्व देखरेख का प्रभाव स्वतः स्पष्ट है।
3.
जिन राज्यों प्रसवपूर्व देखरेख बेहतर स्तर पर की जाती है, वहां शिशु मृत्यु दर में विशिष्ट रूप से गिरावट आई है।
4.
प्रसवपूर्व देखरेख के अंतर्गत कम से कम पांच मूलभूत सेवाएं सम्मिलित हैं-गर्भावस्था में मांनीटर करना, टेटनस की टीका लगाना, ऑयरन और फॉलिक एसिड (आई. एफ. ए) की गोलियां देना तथा पोषण / सुरक्षित प्रसव संबंधी परामर्श देना।